लड़के को चुंबन दिया, पिता ने 'कैद किया'

इमेज स्रोत, HANDOUT

ब्रितानी हाई कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा है कि सऊदी अरब में 'कैद' अमीना अल जाफ़री को ब्रिटेन वापस लाया जाए.

अमीना ने दावा किया है कि उनके पिता ने मर्ज़ी के खिलाफ़ उन्हें घर में 'बंद' कर रखा है.

21 साल की अमीना की पैदाइश और परवरिश ब्रिटेन के स्वानज़ी में हुई हैं. उन्हें 2012 में पिता मोहम्मद अल जाफ़री सऊदी अरब में जेद्दा ले गए.

पिता मोहम्मद के अनुसार वे अमीना की 'जिंदगी को बचाने' के लिए वहां लेकर गए हैं.

मोहम्मद ने अमीना के आरोपों को कोर्ट के सामने मानने से मना कर दिया.

जज होलमैन के मुताबिक अमीना को उसकी 'आज़ादी से दूर' रखा गया है और अगर वह वापस आना चाहती है तो पिता को उसकी वेल्स या इंग्लैंड में वापसी हर हाल में सुनिश्चित करनी चाहिए.

मोहम्मद को अमीना की 11 सितंबर तक हर हाल उनकी वापसी सुनिश्चित करनी होगी.

इमेज स्रोत,

अमीना और मोहम्मद दोनों के पास ब्रिटेन व सऊदी अरब की दोहरी नागरिकता है.

कोर्ट के इस आदेश के लागू होने में खासा संशय है क्योंकि ब्रिटेन और सऊदी अरब के बीच ऐसी कोई परांपरा नहीं है जिसके आधार पर इस आदेश का पालन करवाया जा सके.

सऊदी अरब दोहरी नागरिकता को मान्यता नहीं देता है.

कोर्ट ने माना है कि उसके आदेश का पालन तभी हो सकता है जब मोहम्मद इस आदेश को मानने को तैयार हो. अगर वो इसके लिए तैयार नहीं होते हैं तो कोर्ट 'ज़्यादा दबाव' नहीं बना सकता है.

होलमैन के मुताबिक मोहम्मद ने अगर इस आदेश का पालन नहीं किया तो ब्रिटेन वापसी के बाद उन पर कोर्ट की अवमानना का मामला दर्ज़ हो सकता है.

अमीना का दावा था कि उसके पिता ने 'एक लड़के को चुबंन' देने से नाराज होकर 'कैद' कर दिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)