10,000 भारतीय फंसे, वीके सिंह मदद को

इमेज स्रोत, Veer Singh

भारतीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह सऊदी अरब में फंसे हुए दस हज़ार से अधिक कामगारों की मदद के लिए जेद्दा पहुंच रहे हैं.

ये कामगार नौकरी ख़त्म होने के बाद सऊदी अरब में फंसे हैं.

जेद्दा में मौजूद भारतीय वाणिज्य प्रतिनिधि ने बीबीसी को बताया कि वो सभी कामगारों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं और उनके लिए कुछ ही दिनों में उन्हें भारत वापस ले जाने की उम्मीद भी है.

उनका कहना था कि दक्षिण एशिया के कई और देशों के कामगार भी ऐसी ही स्थिति का सामना कर रहे हैं.

रिपोर्टों के अनुसार फिलीपींस ने भी कहा है कि उनके करीब दस हज़ार नागरिक भी सऊदी अरब में फंसे हुए हैं.

इमेज स्रोत, Noor Rahman Sheikh

सऊदी अरब के कंस्ट्रक्शन उद्योग से जु़ड़े कई लोगों को नौकरी से निकाला गया है और कामगारों का आरोप है कि उनके वेतन नहीं दिए गए हैं और बस खाना ही दिया जा रहा है.

उधर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफ़ीस ज़करिया ने बीबीसी से कहा है कि दो ऐसी कंपनियां हैं जिनमें लगभग 8500 पाकिस्तानी काम कर रहे हैं जिनकी तंख्वाह उन्हें महीनों से नहीं मिल पा रही है. पाकिस्तानी हुकूमत सऊदी अरब से इस मामले में संपर्क में है.

ज़करिया का कहना था कि प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की ख़ास हिदायत पर सऊदी अरब स्थित पाकिस्तानी दूतावास में सेल क़ायम किया गया है जहां कोई भी पाकिस्तानी मदद के लिए जा सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)