विमान की आपात लैंडिंग दुबई एयरपोर्ट पर

भारत से उड़ान भर रहे एमीरेट्स एयरलाइंस के एक विमान ने दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग की है.

अधिकारियों ने बताया कि विमान में 300 लोग सवार थे.

ऑनलाइन पर आ रही तस्वीरों में विमान से उठता धुआं साफ देखा जा सकता है.

जाने माने न्यूज़ चैनल अल अरबिया ने यह तस्वीर ट्वीट की है.

बोइंग 777 विमान त्रिवेंद्रम से दुबई जा रहा था.

एमीरेट्स एयरलाइन्स ने ट्विटर पर इस घटना की पुष्टि की है.

इमेज स्रोत, twitter

अपने एक ट्वीट में कंपनी ने बताया कि यह विमान EK521 था जिसने त्रिवेंद्रम से दुबई की उड़ान भरी थी.

एमीरेट्स एयरलाइन्स के अनुसार विमान में 275 यात्री थे.

ट्विटर पर कंपनी ने कहा, ‘’हमारी प्रमुखता अभी यात्रियों को सुरक्षित लाने की है.’’

इमेज स्रोत, twitter

एयर ट्रैफिक लाइव मॉनीर ने दुबई में सभी विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ को फ़िलहाल रोक दिया है.

दुबई सरकार के मीडिया दफ्तर ने बताया है कि अभी तक किसी के हताहत होने के समाचार नहीं हैं.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)