भारतीय वायुसेना का विमान लापता, 29 लोग सवार

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय वायु सेना ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि की है कि एक फौजी मालवाहक एएन-32 विमान लापता है और उसकी तलाश जारी है.
वायुसेना के पीआरओ अनुपम बनर्जी ने विमान के लापता होने की पुष्टि की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विमान में 29 लोग सवार थे, जिसमें छह विमान के कर्मचारी हैं.
विमान ने शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए उड़ान भरा था और इसे निर्धारित समय के अनुसार साढ़े ग्यारह बजे पोर्ट ब्लेयर पहुंचना था.
वायु सेना के अनुसार हवाई जहाज़ से संपर्क नहीं हो सका है और उसकी तलाश जारी है.
भारतीय सेना और वायु सेना में एएन-32 जहाज़ों का व्यापक इस्तेमाल होता है क्योंकि इनकी माल ढोने की क्षमता काफी ज़्यादा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








