अमरीका: टेक्सास में गोलीबारी, एक की मौत

अमरीका के टेक्सास प्रांत के पुलिस ने कहा है कि गोलीबारी की अलग अलग घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई है और चार लोग घायल हो गई हैं. ये घटनाएँ ऑस्टिन में हुईं.
इससे पहले पुलिस ने लोगों को सिटी सेंटर से दूर रहने की सलाह दी थी क्योंकि हमलावार खुले आम घूम रहा था.

इमेज स्रोत, Austin Police
ऑस्टिन पुलिस ने ट्वीट कर कहा था, "डाउनटाउन में शूटर सक्रिय है. कई लोगों को गोली लगी है. वहां से दूर रहिए. मीडिया इस समय जानकारी के लिए कॉल न करे."
पुलिस का कहना है कि हमलावर को अभी पकड़ा नहीं जा सका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








