अमरीका : पुलिस की गोली से काले व्यक्ति की मौत

इमेज स्रोत, AP
अमरीका में पुलिस की ओर से अस्पष्ट परिस्थितियों में की गई गोलीबारी में एक काले व्यक्ति की मौत हो गई है.
काले व्यक्ति पर गोलीबारी की यह नई घटना मिनिपोलिस शहर की है.
पुलिस की गोली से मारे गए व्यक्ति की गर्लफ़्रेंड, जो कि कार में उनके साथ ही थी, उन्होंने घटना का वीडियो बना लिया.
वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित फ़िलांडो कैस्टील के कंधे झुके हुए हैं और सीने से ख़ून निकल रहा है और एक पुलिसकर्मी उनकी ओर बंदूक ताने हुए खड़ा है.
अमरीकी न्याय विभाग ने इसी तरह की एक अन्य घटना में काले व्यक्ति के मारे जाने की घटना की जांच शुरू की है.
लुजियाना के बाटन रूग में एक सुविधा स्टोर के सामने हुई इस घटना का भी वीडियो बना था.
इस वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस ने काले व्यक्ति को पकड़ कर नीचे गिरा दिया और बहुत क़रीब से गोली मार दी.
इस घटना के विरोध में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












