शिकागो में पुलिस के हाथों दो की मौत

इमेज स्रोत, epa
शिकागो के एक पुलिस अधिकारी ने शहर के पश्चिम में एक घरेलू झगड़े की कॉल पर दो लोगों को गोली मार दी है.
मारे गए लोगों में क्विंतोनियो लेग्रियर नाम का एक 19 वर्षीय लड़का और बेटी जोन्स नाम की एक पचास वर्षीय महिला हैं. दोनों ही काले समुदाय से हैं.
मृतकों के परिवारों ने पुलिस पर इल्ज़ाम लगाया है कि उसने कुछ ज़्यादा ही प्रतिक्रिया की और अत्यधिक बल का प्रयोग किया.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधिकारी ने गोली इसलिए चलाई क्योंकि घरेलू झगड़े को सुलटाने गए अधिकारियों का सामना एक हिंसक शख़्स से हुआ था.
लेकिन मृतक युवा की मां ने कहा कि जब क्विंतोनियो को गोली मारी गई तो उसके पास कोई बंदूक़ थी ही नहीं, उसके हाथ में सिर्फ़ एक बैट था.
मृतक महिला की बेटी के मुताबिक़, महिला ने जैसे ही दरवाज़ा खोला, उस पर पुलिस ने गोली चला दी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








