अमरीकाः गोलीबारी में 10 लोगों की मौत

ओरेगॉन

इमेज स्रोत, AP

अमरीका में पुलिस का कहना है कि गुरुवार को ओरेगॉन राज्य में उम्पक्वा कम्युनिटी कॉलेज में हुई गोलीबारी में 10 लोग मारे गए हैं.

पुलिस के अनुसार इस हमले में 7 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.

गोलीबारी में मारे गए लोगों के बारे में विरोधाभासी ख़बरें मिली थी, लेकिन डगलस काउंटी के शेरिफ़ जॉन हेनलिन ने कहा कि 10 लोगों के मारे गए हैं.

'प्रार्थना अब काफी नहीं'

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शस्त्र क़ानून को कड़ा करने की मांग करते हुए कहा है, "प्रार्थना अब काफी नहीं है."

तलाशी लेती पुलिस

इमेज स्रोत, AP

ओबामा ने कहा इस तरह की घटनाएं अब नियमित हो गई हैं. उन्होंने कहा, "धरती पर हम इकलौते देश नहीं हैं जहाँ दिमाग़ी रूप से बीमार लोग हैं और दूसरे लोगों को नुक़सान पहुँचाना चाहते हैं."

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन हम धरती में इकलौते विकसित देश हैं, जहाँ तक़रीबन हर महीने गोलीबारी की घटनाएं होती हैं."

ये कॉलेज रोज़बर्ग, ओरेगॉन में स्थित है जो पोर्टलैंड के दक्षिण में एक ग्रामीण इलाका है.

ओरेगॉन

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, पुलिस का कहना है कि हमलावर युवक पुलिस की गोली से मारा गया

ख़बर है कि कम से कम तीन हज़ार छात्रों वाले इस कॉलेज में गोलीबारी करने वाला बीस वर्षीय युवक पुलिस की गोली से मारा गया.

पुलिस इस कॉलेज की इमारत के हर कमरे की तलाशी ले रही है.

जताया था इरादा

छात्र

इमेज स्रोत, AP

गोलीबारी के पीछे हमलावर का इरादा क्या था, इसका पता तो नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस का कहना है कि वे उन ख़बरों की जाँच कर रहे हैं जिसमें हमलावर ने सोशल मीडिया पर अपने इरादों के बारे में चेतावनी दी थी.

कॉलेज के एक छात्र की मां मर्लिन किटलमान ने सीएनएन को बताया कि उनके बेटे ने गोलियों के चलने की आवाज़ तक नहीं सुनी. इसका मतलब है कि बंदूक में साइलेंसर का इस्तेमाल किया गया था.

इमेज स्रोत, Reuters

लेकिन आधिकारिक तौर पर ये नहीं बताया गया है कि कितनी गोलियां दाग़ी गई थीं.

रोज़बर्ग पुलिस विभाग के सार्जेंट आरॉन डनबर ने सीएनएन को बताया कि पूरे कॉलेज को तत्काल बंद कर दिया गया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>