तीन साल के बच्चे का 'हत्यारा' एक किशोर?

इमेज स्रोत,
अमरीका में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें तीन साल के बच्चे की गोली लगने से मौत के लिए 11 वर्षीय किशोर को अभियुक्त बनाया गया है.
अमरीकी मीडिया की ख़बरों के अनुसार ये घटना डेट्रायट की है, जहां किशोर ने अपने पिता के कमरे से हैंडगन निकाली और उसे घर के पीछे बने बागीचे में फेंक दिया.
किशोर ने वही हैंडगन दोबारा खोज निकाली और फिर उसे एक कार के अंदर फेंक दिया.
अभियोजन पक्ष का कहना है कि बाद में उसी कार में तीन साल के एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई.
आरोप

इमेज स्रोत, Thinkstock
अभियुक्त किशोर को जुविनाइल कोर्ट में पेश किया गया.
अभियोजक किम वर्दी ने एक बयान में कहा है, ''मुझे याद नहीं आता है कि इतनी कम उम्र के किसी व्यक्ति पर जान लेने का आरोप लगा है.''
उनका कहना है, ''ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन कथित तथ्य यहीं मांग करते हैं.''
हालांकि कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इतनी कम उम्र में किसी पर इतना गंभीर आरोप लगाया भी जा सकता है या नहीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














