'मुझे अफ़्रीका वापस भेज दो'

इमेज स्रोत, TWITTER
- Author, बीबीसी ट्रेंडिंग
- पदनाम, क्या है चर्चित और क्यों?
'अपने पैसे वहां दान करो जहां तुम्हारी नफ़रत बसती है.'
इंडियाना के कोकोमो में रहने वाले अफ्रीकी-अमरीकी लैरी मिशेल ने एक ऑनलाइन याचिका जारी करते हुए नस्लवाद को करारा जवाब दिया है.
सोशल मीडिया पर इस याचिका को 30,000 से भी अधिक बार शेयर किया जा चुका है.
ऑनलाइन याचिका <link type="page"><caption> 'गोफंडमी'</caption><url href="https://www.gofundme.com/2ddma8z8" platform="highweb"/></link> में मिशेल लिखते है, "यदि आप चाहते हैं कि मैं अफ़्रीका लौट जाऊं, तो मैं खुशी से लौट जाऊंगा...आप अपने और मेरे सपने पूरे करने में मदद कर सकते हैं...मैं सारे डोनेशन स्वीकार करता हूं. आपके पैसों का स्वागत है. शुक्रिया... ईश्वर आपको और अमरीका को सलामत रखे."

इमेज स्रोत, TWITTER
मिशेल बताते हैं कि यह याचिका मजाक-मजाक में शुरू की गई थी. दरअसल एक दिन वे फ़िलांडो कैस्टील और अल्टन स्टर्लिंग (हाल की घटनाओं में पुलिस की गोली से मारे गए दो काले लोग) की हत्या से संबंधित लेख़ पढ़ रहे थे.

इमेज स्रोत, SPENCER PLATTGETTY IMAGES
उन्होंने बताया, "उस लेख के नीचे किसी ने लिख़ा था, 'इन कालों को अफ़्रीका वापस चले जाना चाहिए'. फिर मैंने सोशल मीडिया पर ये कहते हुए ऑनलाइन याचिका डाली, "ठीक है, मैं चला जाऊंगा, लेकिन आपको मुझे पैसे देने होंगे."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








