ट्रांसजेंडर की उड़ाई खिल्ली, फिर माफ़ी मांगी

कार्ल स्टेफ़ानोविक

इमेज स्रोत, NINE NETWORK

ऑस्ट्रेलिया के मशहूर टीवी एंकर कार्ल स्टेफ़नोविक ने ट्रांसजेंडर लोगों का मज़ाक उड़ाने के लिए माफ़ी मांगी है.

नाइन नेटवर्क के टुडे मॉर्निंग शो का संचालन करने वाले कार्ल स्टेफ़नोविक इंटरव्यू लेने के अपने अलग अंदाज़, शो के दौरान चुटकुलों और नशे की हालत में टीवी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चर्चा में रहे हैं.

उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है.

शो के दौरान तीन मिनट लंबे अपने माफ़ीनामे में स्टेफ़नोविक ने कहा कि गुरुवार के एपिसोड में उन्होंने हद पार कर दी थी.

कार्यक्रम में नाइन नेटवर्क की एक पत्रकार बता रही थीं कि ब्राज़ील के रियो द जिनेरो में ओलंपिक खेलों की रिपोर्टिंग के लिए जब वो पहुंचीं तो 'ट्रांसवेस्टाइट्स' (विपरीत लिंग के परिधान पहनने वाले) लोगों ने हमला किया.

इसके बाद स्टेफ़नोविक ने 'ट्रांसवेस्टाइट्स' से जुड़े कई चुटकुले कहे जिनमें कैमरामैन पर की गई टिप्पणी भी शामिल थी.

इसमें 'ट्रैनी' शब्द का इस्तेमाल किया गया था जिसे लेकर सोशल मीडिया पर और एलजीबीटीआई समुदाय की तरफ़ से काफ़ी आलोचना हुई.

कार्ल स्टेफ़ानोविक

इमेज स्रोत, NINE NETWORK

शुक्रवार सुबह स्टेफ़ानोविक ने माफी मांगी और कहा कि वो इस शब्द का दोबारा कभी इस्तेमाल नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा, "ईमानदारी से मुझे नहीं मालूम था कि इस शब्द का इतना नकारात्मक असर होगा और सिर्फ़ एलजीबीटी समुदाय के लोग ही नहीं बल्कि उनके परिवार वालों की भावनाएं आहत होंगी."

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि ट्रांसजेंडर लोग जो मज़ाकिया होते हैं वो उनके इस मज़ाक में शामिल होंगे लेकिन वो ग़लत थे.

सोशल मीडिया पर उनकी माफ़ी की तारीफ़ की जा रही है लेकिन उनके शो के फ़ेसबुक पेज पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)