कनाडाः बदले जाएंगे राष्ट्रगान के बोल

इमेज स्रोत, Reuters

कनाडा के सांसदों ने देश के राष्ट्रगान के अंग्रेजी भाषा के संस्करण को लैंगिक तौर पर ज्यादा निष्पक्ष बनाने के लिए इसके बोल बदलने के पक्ष में मतदान किया है.

अब 'ओ कनाडा' राष्ट्र गान में मौजूद 'इन ऑल थाइ सन्स कमांड' को बदलकर 'इन ऑल ऑफ़ अस कमांड' किया जाएगा.

‘देश के बेटे अपने देश से बेहद प्रेम करते हैं' की जगह ‘सभी लोग अपने देश से प्रेम करते हैं’ वाक्य जोड़ा जाएगा.

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पिछले अक्टूबर में चुनाव जीतने के बाद से लगातार लैंगिक समानता पर जोर देते रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

इस बदलाव से जुड़ा बिल सांसद मॉरिल बेलांगर ने पेश किया. मॉरिल शासी लिबरल पार्टी के सदस्य हैं.

हालांकि इतने बड़े परिवर्तन का आगाज़ करने वाले मॉरिल इसे कानून बनता नहीं देख पाएंगे या नहीं ये कहना मुश्किल है. वो एक लाइलाज बीमारी से पीड़ित हैं.

बदलाव के साथ ये प्रस्ताव सीनेट में भेजा जाएगा जहां इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

इमेज स्रोत, Reuters

इससे पहले इन बदलावों की मांग 2010 में रखी गई थी जिसे कनजरवेटिव पार्टी ने नामंजूर कर दिया था.

कनाडा के राष्ट्रगान में बदलाव लाने की मांग यहां के महिला संगठन लगातार करते रहे हैं.

साल 1980 में कनाडा में नए राष्ट्रगान को अपनाया गया था. तभी से इसमें मौजूद ‘बेटा’ शब्द का विरोध होने लगा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)