ताइवान ने गलती से छोड़ी मिसाइल, चीन में शंका

इमेज स्रोत, Getty
ताइवान की नौसेना ने गलती से एक मिसाइल छोड़ दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग ज़ख्मी हो गए हैं.
ताइवान सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी सीएनए के मुताबिक काओसियुंग में एक नौका ड्रिल के दौरान गश्त पर थी जब सियुंग फ़ेंग तृतीय नामक एंटी शिप मिसाइल छूट गई.
मिसाइल चीन की धरती की दिशा में छूटी और पेंघू द्वीप के क़रीब एक मछली पकड़नेवाली नौका से जा टकराई.
रक्षा अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में नौका के ताइवानी कप्तान की मौत हो गई.
सियुंग फ़ेंग तृतीय मिसाइल की मारक क्षमता 300 किलोमीटर है.
ये घटना तब हुई है जब चीन कम्युनिस्ट पार्टी के गठन की 95वीं वर्षगांठ मना रहा है.

इमेज स्रोत, AFP
संवाददाताओं के ये पूछने पर कि इस घटना के बाद क्या चीन से रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं, वाइस एडमिरल मी चा शू ने कहा, "नौसेना ने द्वीप के रक्षा मंत्रालय को इसकी सूचना दे दी है और मामले की जांच की जा रही है."
हालांकि ये साफ़ नहीं हो सका है कि चीन को सीधे तौर पर इसकी सूचना दी गई थी या नहीं.
चीन ताइवान को देश से पृथक हुआ प्रांत मानता है जिसे ज़रूरत पड़ने पर चीन में मिलाया जा सकता है.
चीन के सैकड़ों मिसाइल हर वक्त ताइवान की दिशा में तैनात रहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












