हमले से कुछ घंटों पहले एयरपोर्ट पर थे ऋतिक

ऋतिक रोशन

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अपने बेटों के साथ इस्तांबुल के अतातुर्क हवाई अड्डे पर हुए आत्मघाती हमलों से चंद घंटे पहले वहां मौजूद थे.

उन्होंने ट्विटर पर ये जानकारी दी.

ऋतिक ने लिखा, "इस्तांबुल से हमारी कनेक्टिंग फ़्लाइट थी लेकिन वो हमसे मिस हो गई. हम इस्तांबुल एयरपोर्ट पर ही अटक गए क्योंकि अगली फ़्लाइट अगले दिन थी. लेकिन हमने इकॉनॉमी क्लास का टिकट लिया और पहले निकल गए."

ऋतिक ने ये भी बताया कि एयरपोर्ट के स्टाफ़ ने उनकी इस मामले में बहुत मदद की.

ऋतिक रोशन

इमेज स्रोत, Other

ऋतिक ने ट्वीट किया, "इस्तांबुल एयरपोर्ट के शानदार स्टाफ़ ने हमारी बहुत मदद की. मैंने बाद में वहां धमाकों की ख़बर सुनी. बहुद धक्का लगा. धर्म के नाम पर लोगों को मारा जा रहा है. हम सबको आतंकवाद के ख़िलाफ़ खड़ा होना होगा."

ऋतिक रोशन के कई प्रशंसकों ने उन्हें ट्वीट कर उकी सलामती पर संतोष ज़ाहिर किया.

इस्तांबुल में तीन आत्मघाती हमलावरों ने बुधवार को अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहले बंदूक़ों से आक्रमण किया, फिर ख़ुद को बम से उड़ा लिया. इसमें 36 लोगों की मौत हो गई.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)