किसने क्या कहा, भारतीयों के लिए हेल्पलाइन

इमेज स्रोत, GETTY
तुर्की के शहर इस्तांबुल के अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए बम धमाके में कम से कम 36 लोग मारे गए और 90 अन्य घायल हुए हैं. इस हमले पर दुनियाभर से प्रतिक्रिया आ रही है.
तुर्की के हवाई अड्डे पर हुए हमले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया है. मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है, "यह अमानवीय और भयानक है , मैं कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा करता हूँ."

इमेज स्रोत, GRTTY
मोदी ने अपने ट्वीट में घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ की है.
वहीं कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी के दफ़्तर ने भी इस मसले पर ट्वीट कर शोक जताया है.

इमेज स्रोत, TWITTER
भारतीय दूतावास ने तुर्की में हुए हवाई हमलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

इमेज स्रोत, GETTY
तुर्की के हवाई अड्डे पर हुए हमले को अमरीका ने एक दुष्ट कार्रवाई कहा है और कहा है कि इस मुश्किल समय में वह तुर्की के साथ खड़ा है.
अमरीका के नागरिक उड्डयन विभाग ने फ़िलहाल अमरीका और इस्तांबुल के बीच सभी उड़ानें रोक दी हैं.
वहीं जर्मनी के विदेश मंत्री ने भी हमले में पीड़ित लोगों के लिए शोक जताते हुए कहा है कि जर्मनी तुर्की के साथ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












