इस्तांबुल हवाई अड्डे पर कैसे हुआ हमला

इमेज स्रोत, EPA
तुर्की के शहर इस्तांबुल के अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए बम धमाके में कम से कम 36 लोग मारे गए और 60 अन्य घायल हुए हैं.

इमेज स्रोत, EPA
ख़बरों के मुताबिक़ हमलावरों ने अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के नज़दीक धमाके किए हैं.
कहा जा रहा है कि हमले के लिए कलाशनिकोव राइफ़ल का इस्तेमाल भी किया गया.

इमेज स्रोत, EPA
सरकार और कुर्द चरमपंथियों के बीच बीते साल संघर्ष विराम ख़त्म होने के बाद तुर्की में हाल के महीनों में कई बम धमाके हुए हैं.

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी विदेश विभाग ने हाल ही में अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की थी कि वे तुर्की जाएं तो सावधानी बरतें.

इमेज स्रोत, Reuters
इन हमलों के लिए कुर्द पृथकतावादियों या इस्लामिक स्टेट को ज़िम्मेदार माना गया है.

इमेज स्रोत, Reuters
हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई है और लोगों से कहा गया है कि वे अतातुर्क हवाई अड्डे से दूर रहें. घायलों को टैक्सियों और एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












