इंस्तांबुल में ग्रेनेड फेंकने वाली औरतों की मौत

इस्तांबुल हमला

इमेज स्रोत, AP

तुर्की की पुलिस ने इस्तांबुल में पुलिस मुख्यालय पर हमला करने वाली दो महिलाओं पर गोलियां चलाई हैं और दोनों की मोत हो गई है.

तुर्की की पुलिस के मुताबिक दो महिलाओं ने इस्तांबुल में पुलिस मुख्यालय पर ग्रेनेड फेंके थे और फायरिंग भी की थी.

पुलिस का कहना है कि ग्रेनेड फेंकने के बाद ये महिलाएं वहां से भाग निकलीं और इस्तांबुल के बायरमपाशा इलाक़े में एक इमारत में छिपी हुई थीं.

पुलिस ने इमारत को घेर कर कार्रवाई शुरू की थी जिसमें दो पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए.

किसी संगठन ने अभी तक इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)