'इस्तांबुल का हमलावर आईएस का संदिग्ध आत्मघाती'

तुर्की में हमला

इमेज स्रोत, EPA

तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु ने कहा है कि इस्तांबुल में धमाका सीरिया एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने किया है.

उन्होंने कहा कि ये संदिग्ध हमलावर चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट का था.

इस्ताबुल धमाका

इमेज स्रोत, AP

तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में एक ज़बरदस्त धमाके में दस लोगों की मौत हो गई है.

इस हमले में कई लोग ज़ख्मी भी हुए हैं.

इस्तांबुल में धमाका

इमेज स्रोत, AP

मारे गए लोगों में से करीब नौ लोग जर्मनी के बताए जा रहे हैं.

जर्मनी के विदेश मंत्री ने इस्तांबुल धमाके को बर्बर हमला बताया है और जर्मन नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है.

इस्तांबुल में धमाका

इमेज स्रोत, Reuters

धमाका इस्तांबुल के ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र सुल्तानअहमत में हुआ है.

तुर्की के राष्ट्रपति रैचेप तैयप एर्दोआन ने कहा है कि तुर्की क्षेत्र के सभी चरमपंथी संगठन के निशाने पर सबसे ऊपर है.

इस्तांबुल में धमाका

इमेज स्रोत, AFP

अक्तूबर महीने में राजधानी अंकारा में दो ख़ुदकुश हमलों में 100 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

<bold>(यदि आप बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर फ़ॉलो करने के लिए इस लिंक पर जाएं.)</bold>