इस्तांबुल में विस्फोट, चार की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
तुर्की के इस्तांबुल शहर में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर हुए विस्फोट में चार लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
ख़बरों के अनुसार ये एक आत्मघाती हमला था जिसमें 20 लोग घायल भी हुए हैं.
इस्तिकलाल स्ट्रीट नामक इस जगह पर शनिवार और रविवार को काफी भीड़ रहती है.
पिछले रविवार को राजधानी अंकारा में हुए हमले में 37 लोगों की मौत हो गई थी.
कुर्द चरमपंथी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी. उनका कहना था कि कुर्द समुदाय पर तुर्की सेना की कार्रवाई के बदले में उन्होंने ये हमला किया था.
वहीं पिछले महीने अंकारा में ही एक सैन्य काफिले पर हमला हुआ था जिसमें 28 लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे.
राष्ट्रपति रचैप तइप एर्दोआन का कहना था कि चरमपंथी संगठन आम लोगों को इसलिए निशाना बना रहे हैं क्योंकि वो तुर्क सेना से हार रहे हैं.
उनके अनुसार, "ऐसे हमले हमें चरमपंथ के ख़िलाफ़ लड़ने के हमारे संकल्प को और मज़बूत करते हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












