'मैंने आग का गोला उठता हुआ देखा'

इमेज स्रोत, Reuters
तुर्की के इस्तांबुल के अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को हुए बम धमाके और फ़ायरिंग में क़रीब 36 लोगों के मारे जाने और 60 अन्य लोगों के घायल होने की ख़बर है.
(<link type="page"><caption> इस्तांबुल हवाई अड्डे पर कैसे हुआ धमाका</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/06/160629_istanbul_ataturk_airport_attack_photos_cj" platform="highweb"/></link>)
हवाई अड्डे पर जब धमाका हुआ तो विल कॉर्टर वहीं मौज़ूद थे.
(पढ़ें :<link type="page"><caption> इस्तांबुल 'आत्मघाती हमले' में 36 की मौत</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/06/160628_istanbul_blast_sdp" platform="highweb"/></link>)
विल कॉर्टर ने बताया, ''मैं उस वक्त कलेक्शन एरिया में था, जब मैंने दो धमाकों की आवाज सुनी. जहां धमाका हुआ वह जगह उस जगह से बहुत दूर नहीं थी, जहां मैं खड़ा था. मैंने वहां से आग का गोला उठता हुआ देखा.''

इमेज स्रोत, Reuters
उन्होंने कहा कि धमाका होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग चीखने लगे और यात्री ईधर उधर भागने लगे.
वो कहते हैं, ''जब हम उस इमारत से बाहर निकल कर आए तो हमने कुछ और धमाकों की आवाजें सुनीं. इसके बाद हम फिर इमारत के अंदर चले गए. हमारे पास कोई और रास्ता नहीं था, स्थिति के सामान्य होने का इंतजार करने के अलावा.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












