तुर्की में आत्मघाती हमला, एक की मौत

इमेज स्रोत, SEDAT SUNA

तुर्की के पश्चिमी शहर बुरसा में एक महिला आत्मघाती हमलावर ने ख़ुद को उड़ा दिया है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ इस धमाके में कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने की ख़बर है और 10 लोग ज़ख़्मी हो गए हैं.

ख़बरों के मुताबिक़ हमला शहर में मौजूद 14वीं सदी की बड़ी मस्जिद के पास हुआ, जो पूरे शहर की पहचान मानी जाती है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक अधिकारी के हवाले से ख़बर दी है कि फ़ोटोग्राफ़ी से मिले सुबूतों के मुताबिक़ हमलावर महिला थी.

तुर्की में पहले भी कई बार फ़िदायीन हमले हो चुके हैं, जिनके लिए इस्लामी और कुर्दिश चरमपंथियों को ज़िम्मेदार माना जाता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)