तुर्की शरणार्थियों को 'सीरिया भेज रहा है'

इमेज स्रोत, AFP

मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल का कहना है कि तुर्की ने अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन कर हज़ारों शरणार्थियों को जबरन सीरिया वापस जाने के लिए मजबूर किया है.

दक्षिणी तुर्की में एमनेस्टी के शोधकर्ताओं का कहना है कि जनवरी मध्य से लगभग सौ सीरियाई लोग रोज़ाना वापस भेजे जा रहे हैं.

यूरोपीय संघ और तुर्की के बीच हाल ही में एक समझौते हुआ. इसके तहत तुर्की को ग्रीक द्वीप पर पहुंचने वाले सीरियाई शरणार्थियों वापस लेने के लिए कहा गया.

लेकिन एमनेस्टी का कहना है कि उसकी रिपोर्ट से पता चलता है कि तुर्की सीरियाई शरणार्थियों के लिए सुरक्षित देश नहीं है.

हालांकि तुर्की की सरकार शरणार्थियों को उनकी इच्छा के विरुद्ध वापस भेजे जाने की बात से इंकार कर चुकी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)