मां-बाप ने दी सज़ा, बच्चा जंगल में छोड़ा

इमेज स्रोत, Reuters
जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइदो के जंगलों में शनिवार से लापता सात साल के एक बच्चे की तलाश में सेना को लगाया गया है.
सात साल के यामातो तानूका के माता-पिता ने पहले कहा था कि वो जंगल में खो गया है लेकिन बाद में उन्होंने माना था कि सज़ा देने के लिए उन्होंने ख़ुद उसे वहां छोड़ा था.
बच्चे के माता-पिता ने बताया कि उसे सड़क पर आने-जाने वाली गाड़ियों और लोगों पर पत्थर फेंकने के लिए सज़ा दी थी.
लेकिन जब वो पांच मिनट के बाद वहां लौटे तो यामातो वहां से लापता था.

इमेज स्रोत, Reuters
ये इलाका जंगली भालुओं के लिए जाना जाता है.
नने शहर के अधिकारियों का कहना है कि जापानी सेना के आत्मरक्षा दल को ऐसी जगहों पर खोजबीन के लिए बुलाया गया है जहां पहुंचना आसान नहीं है.
सेना के 75 जवान गहरी दरारों और पहाड़ी इलाके में यामातो तानूका की तलाश में लगे हुए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












