पॉप स्टार ने गिफ्ट लौटाया तो मार दिया चाकू

इमेज स्रोत, Reuters
जापान की एक पॉप स्टार पर टोक्यो में उनके एक फ़ैन ने चाकुओं से कई बार हमला किया जिसके बाद पॉप स्टार की हालत नाज़ुक बनी हुई है.
टोक्यो में कंसर्ट के दौरान अपनी परफ़ॉर्मेंस का इंतज़ार कर रही 20 साल की मायू तोमिता के गले और सीने पर चाकुओं से उनके फ़ैन ने कई बार हमला किया.
पुलिस ने 27 साल के तोमोहिरो इवाज़ाकी को कंसर्ट स्थल से गिरफ़्तार कर लिया है.
पॉप स्टार ने कथित तौर पर इस फ़ैन के बारे में पुलिस में शिकायत भी की थी.
हमले के आरोप में गिरफ़्तार इस शख्स ने पुलिस को बताया कि वो इसलिए नाराज़ था क्योंकि पॉप स्टार मायू तोमिता ने उसका तोहफ़ा लौटा दिया था.
जापानी मीडिया ने कहा है कि मायू तोमिता ने तोमोहिरो इवाज़ाकी के बारे में पुलिस से तब शिकायत की जब उसने पॉप स्टार के बारे में ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने शुरू किए.
गिरफ़्तार किए गए फ़ैन इवाज़ाकी ने पुलिस को बताया कि उसने स्टेशन पर भी मायू तोमिता को तोहफ़ा लौटाने के बारे में पूछने के लिए घेरा था.

इमेज स्रोत, AFP
उसने पुलिस को बताया,"जब उसने जवाब नहीं दिया तो मुझे गुस्सा आ गया."
मायू तोमिता कॉलेज छात्रा होने के साथ साथ पॉप स्टार और अभिनेत्री भी हैं.
2014 में जापान में लड़कियों के एकेबी48 बैंड की दो लड़कियों पर एक शख्स ने एक कुल्हाड़ी से हमला किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












