नकली गुड़िया के साथ असली डांस

काबुकी शो

इमेज स्रोत, Getty

जापान के काबुकी थिएटर शो के दौरान कलाकारों ने पूरे ड्रेस के साथ "हानाकुराबे शन्बोनज़ाकुरा" नाटक का रिहर्सल किया गया.

काबुकी शो

इमेज स्रोत, Getty

काबुकी जापान का पारंपरिक डांस-ड्रामा है जिसमें कलाकार भारी मेक-अप लगाते हैं और गीत गाते हुए नाचते हैं.

काबुकी शो

इमेज स्रोत, Getty

काबुकी को जापान में 'गाने और नाचने की कला' के रूप में जाना जाता है.

काबुकी शो

इमेज स्रोत, Getty Images

जापान की राज़धानी टोक्यो में गुरूवार को "हानाकुराबे शन्बोनज़ाकुरा" नाटक की रिहर्सल हुई.

काबुकी शो

इमेज स्रोत, Getty

काबुकी शो

इमेज स्रोत, Getty

टोक्यो में निकोनिको चेकाइगी उत्सव के दौरान हुए इस नाटक में तकनीक का पूरा इस्तेमाल हुआ.

काबुकी शो

इमेज स्रोत, Getty

इसमें काबुकी कलाकारों के साथ वर्चुअल गुड़िया हातसुने मिकु ने भी हिस्सा लिया.

बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)