कार्लोस अपने 26 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं.
इमेज कैप्शन, पीढ़ी के सबसे मशहूर पुरुष डांसरों में एक कार्लोस अकोस्टा की 'अ क्लासिकल सेलेक्शन' के साथ लंदन में वापसी हुई है. इसके ज़रिए वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डांसर के बतौर अपने 26 साल के करियर की बेहतरीन झलकियां पेश कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, द रॉयल बैले में 17 साल काम करने के बाद अकोस्टा इसी साल अक्टूबर में रिटायर हुए. अपने प्रोडक्शन कारमैन के तहत परफ़ॉर्म करने के बाद उन्होंने रिटायर होने का फ़ैसला लिया.
इमेज कैप्शन, अकोस्टा और अर्जेंटिना की बैले डांसर मारियानेला नुनेज़ लंदन कॉलीसियम में परफ़ॉर्म करते हुए.
इमेज कैप्शन, क्लासिकल डांस के नए सेलेक्शन के साथ टियर्नी हीप, यूहुई चो, एन्ना रोज ओ सुलीवान, थियागो सोरेस, वलेरी ह्रिस्तोव और नेहेमिया किश.
इमेज कैप्शन, अकोस्टा की असाधारण यात्रा हवाना की सड़कों पर ग़रीबी के साथ शुरू हुई. 13 साल की उम्र में उन्होंने क्यूबन बैले का परफ़ॉर्मेंस देखा और उसी रास्ते पर चलने का फ़ैसला किया. 16 साल की उम्र में वह पहली बार यूरोप पहुंचे और एक साल में वहां चार डांस कॉम्पिटीशन जीते. इस तरह अंतरराष्ट्रीय बैले डांसर के तौर पर उनके करियर की शुरुआत हुई.
इमेज कैप्शन, 42 साल के अकोस्टा अब समकालीन नृत्य पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे और क्यूबा में डांस और आर्ट्स स्कूल खोलेंगे. 'कार्लोस अकोस्टा क्लासिकल सेलेक्शन' ईएनओ लंदन कॉलिसियम में 13 दिसंबर तक चलेगा.