निंजा तैनात कर रहा है जापान

निंजा

जापान में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पारंपरिक मार्शल आर्ट का सहारा लिया जा रहा है.

मार्शल आर्ट्स के जानकार निंजा का इस्तेमाल सैलानियों को आकर्षित करने के लिए किया जाएगा. वे अपने करतब और हथियारों के जरिए इन सैलानियों को रिझाएंगे.

जापान के आईची प्रांत की सरकार ने निंजा को नियुक्त करने के लिए विज्ञापन भी जारी किया है.

जापान में निंजा रहस्यमय योद्धा हुआ करते थे, जो ख़ुफ़िया जानकारी इकट्ठा करते थे और देश के दुश्मनों की गोपनीय तरीक़े से हत्या करते थे.

निंजा

निंजा काले कपड़े पहना करते थे, उनका पूरा शरीर ढंका रहता था, सिर्फ़ आंखें ही दिखती थी. इससे उनसे जुड़ा रहस्य और गहरा हो जाता था.

वे नुकीले और तारों के आकार के फेंककर मारने वाले तेज़ हथियारों का इस्तेमाल करते थे. इस हथियार को 'शुरीकेन' कहते थे.

इसके अलावा एक तरह की पाइप का भी इस्तेमाल किया जाता था, जिसे 'फ़ुकिया' कहा जाता था. वे तलवार का भी इस्तेमाल करते थे.

निंजा के पारंपरिक हथियार
इमेज कैप्शन, निंजा के पारंपरिक हथियार

निंजा के ज़्यादातर मिशन बेहद ख़ुफ़िया होते थे. इसलिए उनके बारे में काफ़ी कम जानकारी मौजूद है.

लेकिन अब जापान में इसी युद्धकला और गोपनीयता का इस्तेमाल पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किया जाने लगा है.

निंजा को इसलिए नौकरी दी जाएगी कि वे पर्यटकों के सामने ग़ज़ब के करतब और हाथ का कमाल दिखाएं. वे पर्यटकों को अपने पारंपरिक और आकर्षक हथियार दिखाएं और उनके साथ फ़ोटो खिंचवाएं.

उन्हें इस काम के लिए हर महीने 1,600 डॉलर का वेतन दिया जाएगा.

निंजा

आईची सरकार ने विज्ञापन में कहा है कि हालांकि पारंपरिक रूप से निंजा अपना कामकाज काफ़ी गोपनीय तरीके से करते हैं, पर नौकरी पर बहाल लोग आकर्षण का केंद्र बनेंगे.

यह भी कहा गया है कि जापानी के बाहर के लोग भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, पर उन्हें जापान के इतिहास का पूरा ज्ञान होना चाहिए और पर्यटन को लेकर उनमें जुनून होना चाहिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)