जापान में आज बेटियों-गुड़ियों का दिन

हिना मस्तूरी, बेटियों और गुड़ियों का दिन

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, अमृता शर्मा
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग

हर तीन मार्च को बेटियों वाले जापानी परिवार बेटियों के अच्छे स्वास्थ्य और ख़ुशी के लिए हिना मस्तूरी नाम का एक त्योहार मनाते हैं, जिसे गुड़ियों और लड़कियों का त्योहार माना जाता है.

इस दिन माँएं रंगीन किमोनो पहनाकर अपनी हिना गुड़ियों को दिखाने के लिए रखती हैं.

पुरानी मान्यता है कि गुड़ियों में परिवार पर आने वाले किसी भी किस्म के दुर्भाग्य, बीमारी और बुरी आत्माओं को ख़ुद पर झेलने की क्षमता होती है.

इसलिए गुड़ियों को शरीर से रगड़कर नदी में फेंक दिया जाता है ताकि वो दुर्भाग्य को सोख लें. परिवार मानता है कि गुड़ियों को बहाने से उनका दुर्भाग्य भी दूर चला गया है.

हिना मस्तूरी, बेटियों और गुड़ियों का दिन

इमेज स्रोत, EPA

इसी से एक अंधविश्वास भी जुड़ा है. जापान में लोग मानते हैं कि जैसे ही हिना मस्तूरी ख़त्म होता है, वैसे ही गुड़ियों को वापस कोठरी में बंद कर देना चाहिए. गुड़िया रखने में देरी से उनकी बेटियों की शादी होने में समस्या हो सकती है.

गुड़ियों के इस त्योहार का इतिहास क़रीब हज़ार साल पुराना है, जो इडो काल (1603-1868) से शुरू होता है, जब यह परंपरा शुरू हुई कि जापानी कैलेंडर के तीसरे महीने के तीसरे दिन गुड़िया दिखाने के लिए रखा जाएगा.

आज भी जापान के हर घर में हिना मस्तूरी मनाया जाता है. त्योहार से कुछ दिन पहले ही लड़कियां और उनकी माँएं हिना को बाहर निकाल लेती हैं और उन्हें एक लाल कपड़े पर सजा लेती हैं.

हिना मस्तूरी, बेटियों और गुड़ियों का दिन

इमेज स्रोत, AFP

इस ढांचे में क़रीब सात सीढ़ियां होती हैं. पहली सीढ़ी राजा-रानी को समर्पित होती है, जिसके बाद उनकी सेवा करने वाली तीन महिलाएं अगली सीढ़ी पर, फिर पांच या दस संगीतकार, हथियारों के साथ दो 'रक्षक' और तीन नौकर. इसके अलावा खिलौना पेड़ हो सकते हैं जिन्हें अर्थ-मूल्यवान पत्थरों से बनाया जाता है और बहुत से खिलौने दहेज को दिखाते हैं.

हालांकि जापान अपनी परंपराएं क़ायम रखे है, लेकिन एक ओर कोशिश लैंगिक भेदभाव बदलने की भी हो रही है और जापानी प्रधानमंत्री शिंज़ो अब देश की श्रमशक्ति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

फ़िलहाल जापान की श्रमशक्ति में महिलाओं का हिस्सा बहुत कम है क्योंकि ज़्यादातर महिलाएं शादी और बच्चों के बाद काम नहीं करतीं.

(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बी<link type="page"><caption> बीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं. बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)