'समस्या वैश्विक, निपट रहे हैं सब अलग अलग'

इमेज स्रोत, AFP
परमाणु हथियारों के ख़तरे पर वॉशिंगटन में हो रहे सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ फिर एकजुटता की अपील की है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, "आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है, लेकिन हम अब भी राष्ट्रीय स्तर पर इस ख़तरे से निपटने की कोशिश कर रहे हैं."
वॉशिंगटन में पचास से ज़्यादा देशों के नेता परमाणु सुरक्षा को मज़बूत करने के तरीकों पर बहस करने के लिए जमा हुए हैं.
परमाणु हथियारों को इस्लामिक स्टेट और दूसरे चरमपंथी गुटों के हाथ में पड़ने से कैसे रोका जाए ये इस बहस का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा है.

इमेज स्रोत, EPA
ओबामा ने इस बैठक में उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों से मिल कर निपटने पर जोर दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "परमाणु सुरक्षा एक बाध्यकारी राष्ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए. सभी देशों को अपनी अंतरराष्ट्रीय ज़िम्मेदारियां पूरी करनी चाहिए."
वहीं मोदी ने कहा कि 'आंतकवाद में अंतर खत्म करना होगा'.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












