'राष्ट्रीय धर्म' इस्लाम के ख़िलाफ़ याचिका ख़ारिज

इमेज स्रोत, Getty images

बांग्लादेश में हाईकोर्ट ने इस्लाम के राष्ट्रीय धर्म के दर्जे को ख़त्म करने के लिए दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया है.

ये याचिका 28 साल पहले धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं ने दायर की थी.

इस याचिका के ख़िलाफ़ हाल के दिनों में कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों ने समूचे बांग्लादेश में प्रदर्शन किए थे.

तीन जजों की विशेष बेंच ने सुनवाई शुरू होने के चंद मिनटों के अंदर ही याचिका ख़ारिज कर दी.

बांग्लादेश में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, focus bangla

धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं की प्रतिनिधि सुब्रता चौधरी ने कहा कि ये बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के लिए काला दिन है.

2010 में बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने धर्मनिरपेक्षता को संविधान का अहम अंग माना था लेकिन इस्लाम राष्ट्रीय धर्म बना रहा था.

बांग्लादेश के संविधान के अनुच्छेद 2ए के तहत इस्लाम को राष्ट्रीय धर्म का दर्जा प्राप्त है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)