पुजारी की हत्या के आरोप में तीन गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, STR
बांग्लादेश की पुलिस का कहना है कि उन्होंने रविवार को एक हिन्दू पुजारी जागेश्वर रॉय की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है.
पुलिस का कहना है कि गिरफ़्तार किए गए लोगों में से दो प्रतिबंधित इस्लामी संगठन जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश के सदस्य हैं.
इस संगठन पर बांग्लादेश में मौजूद अल्पसंख्यकों पर पहले भी हमले करने के आरोप लगते रहे हैं.
इन लोगों को पंचगढ़ ज़िले से गिरफ़्तार किया गया है जहां रॉय की हत्या हुई थी और दो श्रद्धालु घायल हुए थे.

इमेज स्रोत, AFP
संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ले ली है, लेकिन सरकार का कहना है कि संगठन की बांग्लादेश में कोई उपस्थिति नहीं है.
बांग्लादेश के एक मंदिर में रविवार को कुछ अज्ञात लोगों ने रॉय की गला काटकर हत्या कर दी थी. उत्तरी पंचागढ़ जिले के देवीगंज मंदिर परिसर में ये हमला किया गया था.
सूत्रों के अनुसार, हमलावर बाइक पर सवार होकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












