पठानकोट हमला: पाकिस्तान में तीन गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, AP
पठानकोट चरमपंथी हमले में पाकिस्तान में गिरफ़्तार तीन संदिग्धों को गुजरांवाला की एक कोर्ट ने छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
हालाँकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि गिरफ़्तार संदिग्धों का संबंध चरमपंथी संगठन जैश ए मोहम्मद से है या नहीं.
इस साल जनवरी की शुरुआत में पठानकोट एयरबेस पर हुए चरमपंथी हमले में सात सुरक्षाबलों और छह चरमपंथियों की मौत हो गई थी.
भारत पठानकोट हमले के लिए जैश ए मोहम्मद को ज़िम्मेदार ठहराता है.
भारत ने इस हमले से जुड़े चरमपंथियों का संबंध सीमा पार से बताया था और पाकिस्तान से संदिग्धों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की थी.

इमेज स्रोत, AP
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस मामले में एफ़आईआर दर्ज होने के बाद तीन संदिग्धों ख़ालिद महमूद, इर्शादुल हक़ और मोहम्मद शोएब को गिरफ़्तार किया गया था.
तीनों संदिग्धों को शनिवार को गुजरांवाला की एक आतंकवाद निरोधी अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद अदालत ने उन्हें छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
इससे पहले, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने भारत के पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले की जाँच के लिए संयुक्त जांच टीम बनाई थी.
इस पांच सदस्यीय टीम में आतंकवाद निरोधी विभाग और ख़ुफ़िया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












