हाफिज़ सईद के भारत विरोधी 7 बयान

इमेज स्रोत, Reuters
जमात उद-दावा प्रमुख और भारत के मुताबिक़ 2008 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड, हाफिज़ सईद ने हाल में पठानकोट एयर बेस पर हुए हमले का समर्थन किया है.
हाफिज़ सईद ने कहा, "भारत को पठानकोट जैसे दर्द अभी आगे भी झेलने पड़ेंगे."
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में एक रैली को संबोधित करते हुए सईद ने कहा, "8 लाख़ से ज्यादा फौजी कश्मीर में जनसंहार को अंजाम दे रहे हैं."
इसी जनवरी में जमात मुख्यालय पर जुमे के मौक़े पर सईद ने धमकी भरे अंदाज़ में कहा था, "पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की जद में भारत, इसराइल और पश्चिमी देश हैं."
पाकिस्तान सरकार की ओर से जैश सरगना की गिरफ़्तारी को सईद ने ग़लती बताया था.

इमेज स्रोत, epa
पिछले साल शाह रूख़ ने अपने जन्मदिन के मौके पर देश में माहौल बिगड़ने की बात कही थी.
इस पर हाफिज़ सईद ने ट्वीट कर लिखा, "भारत में अपने धर्म की वजह से परेशानी झेल रहे मुसलमान पाकिस्तान आ सकते हैं. "

इमेज स्रोत, hafiztwitter
सईद ने यहां तक लिखा, "शाह रुख़ चाहें तो पाकिस्तान आ सकते हैं."
अगस्त 2015 में हाफिज़ सईद ने भारत के खिलाफ ज़हर उगलते हुए कहा था, "भारत जंग चाहता है और पाकिस्तान को उसे करारा जवाब देना ही होगा. एक बार पाकिस्तान करारा जवाब देगा तो पूरा भारत घुटनों के बल झुका होगा. "

इमेज स्रोत, AFP
पिछले साल सियालकोट में भारत के खिलाफ लोगों को भड़काते हुए सईद ने कहा, "भारत ने पाकिस्तान के हर शहर, कस्बे और गांव को जंग का मैदान बना दिया है. पाकिस्तान को इसका जवाब देने का हक है. भारत अफगानिस्तान की सीमा का यूज करके हमारे देश में आतंकवाद फैला रहा है और इसमें अमेरिका भी उसकी मदद कर रहा है. केवल बयानबाजी करके हम अपना डिफेंस नहीं कर सकते. भारत को उसके ही अंदाज में जवाब देना ज़रूरी है. हमें दुनिया को ये मैसेज देना ज़रूरी है कि हम कश्मीरियों के साथ खड़े हैं और उन्हें निर्दोष लोगों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते. भारत 26/11 का प्रोपेगैंडा कर पाकिस्तान में रोज़ यही काम दोहरा रहा है."

सईद ने सैफ अली और कबीर की फिल्म "फैंटम" के बहाने नरेंद्र मोदी पर हमला बोला.
एआरवाई न्यूज को दिए इंटरव्यू में सईद ने कहा, "ये फिल्म मोदी की पाकिस्तान विरोधी नीति और मुझे बदनाम किए जाने की सजिश का हिस्सा है. "
सईद ने कहा, "मोदी ने जो पॉलिसी पाकिस्तान के खिलाफ जाहिराना शुरू कर रखी है, यह फिल्म भी उसी पॉलिसी का हिस्सा है."

इमेज स्रोत, AP
उधमपुर में हमले के दौरान गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी चरमपंथी नवेद ने पूछताछ में कहा था कि हाफिज सईद लश्कर के ट्रेनिंग कैंप में अकसर आता था और आतंकियों को भारत के खिलाफ भड़काउ भाषण देता था.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












