भारत में परेशानी तो पाक आएं शाहरुख़: हाफ़िज़ सईद

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान के जमात उद दावा संगठन के प्रमुख हाफ़िज़ सईद ने कहा है कि भारत में अगर कोई मुसलमान अपने धर्म के कारण परेशानी झेल रहा है तो वो पाकिस्तान आ सकता है.
ट्वीट में हाफ़िज़ सईद ने लिखा है कि खेल, अकादमी और संस्कृति की दुनिया के नामचीन भारतीय मुसलमान भी अपनी पहचान को लेकर भारत में रोज़ाना संघर्ष कर रहे हैं.
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि कोई भी ऐसा भारतीय मुसलमान जिनमें फ़िल्म स्टार शाहरुख़ ख़ान भी शामिल हैं, अपने धार्मिक पहचान की वजह से भारत में भेदभाव का शिकार हो रहा है, वो पाकिस्तान में आकर रह सकता है.
हाफ़िज़ सईद चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैबा के संस्थापक रहे हैं, जिसे भारत 2008 के मुंबई हमलों के लिए ज़िम्मेदार मानता है.

इमेज स्रोत, hafiztwitter
दरअसल शाहरुख़ ख़ान ने सोमवार को अपने 50वें जन्मदिन के मौक़े पर कुछ भारतीय न्यूज़ चैनलों को इंटरव्यू में कहा था कि भारत में पिछले कुछ दिनों में असहिष्णुता बहुत बढ़ी है.
उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें लगेगा कि उन्हें मिले अब तक के सम्मान लौटा देने चाहिए तो वो इस बारे में भी विचार कर सकते हैं.

भारतीय जनता पार्टी और संघ से जुड़े कुछ नेताओं ने शाहरुख़ ख़ान के इस इंटरव्यू के बाद उनके ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बयान दिए हैं.
भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि शाहरुख़ ख़ान रहते भारत में हैं, लेकिन उनका दिल पाकिस्तान में रहता है.
विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने शाहरुख़ ख़ान को 'पाकिस्तानी एजेंट' क़रार दिया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












