पाकिस्तानी नहीं देख सकेंगे 'फ़ैंटम'

इमेज स्रोत, UTV
पाकिस्तान के लाहौर हाई कोर्ट ने बॉलीवुड फ़िल्म 'फ़ैंटम' के मुल्क मेंं प्रदर्शन पर रोक लगा दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार लाहौर कोर्ट ने ये फ़ैसला जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफ़िज सईद की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया.
फ़िल्म 28 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. फ़िल्म का निर्देशन किया है कबीर ख़ान ने. मुख्य भूमिका निभाई है सैफ़ अली ख़ान और कटरीना कैफ़ ने.
ये फ़िल्म 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए चरमपंथी हमले पर आधारित बताई जा रही है.
'दुष्प्रचार'

हाफ़िज सईद ने कोर्ट में दायर याचिका में कहा था कि इस फ़िल्म में उनके और उनके संगठन के ख़िलाफ़ 'दुष्प्रचार' किया गया है.
भारत सरकार हाफ़िज़ सईद पर 26/11 में हुए मुंबई हमलों का मास्टरमाईंड होने का आरोप लगाती है.
इससे पहले कबीर ख़ान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान की पाकिस्तान में काफ़ी तारीफ़ हुई थी.
हालांकि सैफ़ अली ख़ान की 'एजेंट विनोद' और सलमान ख़ान की 'एक था टाइगर' पर भी पाकिस्तान में प्रतिबंध लगा दिया गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












