पठानकोट हमला: पाकिस्तान में एफ़आईआर दर्ज

इमेज स्रोत, epa
पाकिस्तानी पंजाब के गुंजरावाला के एक पुलिस थाने में भारत के पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हमला करने वालों और उन्हें उकसाने वालों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है.
लाहौर से बीबीसी संवाददाता शुमैला जाफ़री का कहना है कि हमलावरों के उकसाने वाले लोग एक प्रतिबंधित संगठन से जुड़े हुए हैं. हालांकि इस एफ़आईआर में किसी को नामज़द नहीं किया गया है.
इस मामले की जांच एक संयुक्त टीम कर रही है. इसमें पुलिस के अलावा कई अन्य खुफ़िया एजंसियों के लोग शामिल हैं.
इस साल दो जनवरी को भारतीय पंजाब के पठानकोट में स्थित वायुसेना अड्डे पर कुछ हथियार बंद लोगों ने हमला किया था.

इमेज स्रोत, PIB
इस हमले में सुरक्षा बलों के सात जवानों की मौत हो गई थी. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चार हमलावर भी मारे गए थे.
पठानकोट हमले के लिए भारत ने पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को ज़िम्मेदार ठहराया था. भारत का कहना था कि उसने पाकिस्तान को इस मामले में सबूत भी दिए हैं.
हमले के तत्काल बाद पाकिस्तान स्थित चरमपंथी समूह यूनाइटेड जिहाद काउंसिल (यूजेसी) ने कहा कि नेशनल हाईवे स्कॉवड ने इस हमले को अंजाम दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












