'अल शबाब ने कीनिया के 180 सैनिकों को मारा'

इमेज स्रोत, AFP

पिछले हफ्ते कीनिया के सैन्य ठिकाने पर हुए अल शबाब के हमले में करीब 180 सैनिक मारे गए हैं.

सोमालिया के राष्ट्रपति ने इस बारे में जानकारी दी. हालांकि कीनिया की सेना का कहना है ये संख्या सही नहीं है.

इमेज स्रोत, AP

ये हमला सोमालिया के दक्षिण में स्थित सेना के अड्डे अल अदे में किया गया था. सेना इस हमले में मारे गए सैनिकों की जानकारी नहीं दे रही है.

इस्लामी चरमपंथियों का कहना है कि उन्होंने कीनिया के 100 सैनिको को मार दिया है.

अगर 180 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि हो जाती है तो ये अल शबाब के गठन के बाद उसका अब तक का सबसे घातक हमला होगा.

इससे पहले गारिसा यूनिवर्सिटी कॉलेज में हुए हमले में 148 लोगों की मौत हुई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)