दुनिया की 'सबसे लकी महिला यात्री'

इमेज स्रोत, WEIBO MIFFYSCAT

चीन के एक यात्री को नए साल के मौक़े पर घर लौटते हुए बेहद अनोखा अनुभव हुआ.

दरअसल आठ फ़रवरी को चीन नया साल मनाएगा.

इमेज स्रोत, WEIBO MIFFYSCAT

इसके लिए देशभर में जश्न का माहौल है. इसकी तैयारी हफ़्ते भर पहले ही शुरू हो जाती है और लोग दूरदराज़ से अपने घरों को लौटते हैं, बिल्कुल भारत में छठ या दीवाली की तरह.

जांग को अपने घर ग्वांगजो जाना था. उनकी फ़्लाइट किसी वजह से लेट हो गई और जांग को छोड़कर सारे यात्रियों ने दूसरी विमान सेवाएं ले लीं.

इमेज स्रोत, Reuters

घर जाने वालों के लिए इतनी भीड़ थी, इसका अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि ग्वांगजो स्टेशन पर ही क़रीब एक लाख लोग फंसे हुए थे.

लेकिन जांग का विमान जब चला, तो उस विमान में अकेले जांग ही थी. पूरे विमान में उन्होंने अकेले सफ़र किया और रॉकस्टार की तरह एक शाही सफ़र का आनंद उठाया.

पायलट, विमान परिचारिकाओं की पूरी तवज्जो, खास मेहमाननवाज़ी, पांव फैलाने की पूरी जगह. साथ ही न किसी बच्चे की चीख-चिल्लाहट, न साथ जाने वालों की चिक-चिक.

इमेज स्रोत, WEIBO MIFFYSCAT

जांग ने बीबीसी को बताया, "यह मेरे लिए नया और दुर्लभ अनुभव था. मैंने रॉकस्टार जैसा महसूस किया."

अपने मज़ेदार अनुभव के बारे में जांग ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वाइबो पर लिखा जहां उनकी पोस्ट को सैंकड़ों लाइक, शेयर्स और कमेंट मिले.

इमेज स्रोत, EPA

एक व्यक्ति ने उनकी पोस्ट पर लिखा, "आप बेहद भाग्यशाली हैं. आपको विशेष मेहमाननवाज़ी का मौक़ा मिला. जबकि नए साल पर ट्रेन, हवाई जहाज़ में बहुत अफ़रातफरी रहती है."

तो दूसरी ओर कई लोगों ने इसे 'ईंधन की बर्बादी' कहा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)