चीन की वजह से वैश्विक शेयर बाज़ार में गिरावट

इमेज स्रोत, AP
चीन के शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग बंद होने का असर दुनियाभर के शेयर बाज़ारों पर पड़ा है.
वॉल स्ट्रीट लगभग एक प्रतिशत जबकि यूरोपीय शेयर लगभग 2 प्रतिशत गिरे हैं.
चीन के शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग बंद होने की वजह 'सर्किट-ब्रेकर' प्रणाली है जिसे इसी वर्ष शुरू किया गया है.
'सर्किट-ब्रेकर' प्रणाली इस तरह बनाई गई है कि चीन के मुख्य स्टॉक मार्केट में यदि 7 प्रतिशत गिरावट आती है तो ट्रेडिंग अपने आप बंद हो जाती है.

इमेज स्रोत, AFP
शंघाई और शेनज़ेन स्टॉक एक्सचेंज का कहना है कि वो इस सर्किट-ब्रेकर प्रणाली को बंद कर देंगे.
चीन के शेयर बाज़ार में गिरावट की वजह से वैश्विक शेयर बाज़ार में घबराहट महसूस की गई.
पहले तीस मिनट के दौरान ट्रेडिंग बंद होने से चीन में ट्रेडिंग अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












