ब्रेंट कच्चे तेल की क़ीमत में भारी गिरावट

इमेज स्रोत, AFP

दुनियाभर में एक प्रमुख कच्चे तेल की क़ीमत में भारी गिरावट आई है और इसका असर अमरीकी शेयर बाज़ार पर दिखने लगा है.

एक प्रमुख बेंचमार्क माने जाने वाले कच्चे तेल ब्रेंट की क़ीमत प्रति बैरल 40 डॉलर से कम हो गई है.

वर्ष 2009 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है. ब्रेंट ब्रिटेन में कच्चे तेल का एक प्रकार है और कई सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट में इसे बेंचमार्क माना जाता है.

ये अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड की ओर भी इशारा करता है.

इमेज स्रोत, Getty

पिछले साल जून से इसकी क़ीमत में 60 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई है.

क़ीमतों में आई गिरावट के कारण सऊदी अरब, नाइजीरिया और वेनेज़ुएला जैसे तेल उत्पादक देशों को भारी नुक़सान हो रहा है. जबकि तेल आयातक देशों को इसका फ़ायदा हो रहा है.

पिछले सप्ताह तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक की बैठक में निर्यात को सीमित करने के लिए क़दम उठाने पर कोई सहमति नहीं हो पाई थी.

अमरीकी शेयर बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमत में आई गिरावट का असर दिखने लगा है. पाँच मिनट के अंदर डाऊ जोंस में 200 अंक की गिरावट आई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>