सेंसेक्स 500 अंक तक लुढ़का

सेंसेक्स

इमेज स्रोत, AFP

ख़राब वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाज़ार में भी गिरावट देखने को मिली.

बांबे स्टॉक एक्सचेंज 500 अंकों तक लुढ़क गया है, यानी बाज़ार में 2 फ़ीसदी के करीब गिरावट देखने को मिली है.

मुंबई शेयर बाज़ार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 190 अंक टूटकर 26,000 से नीचे आ गया. इसके बाद संभल नहीं पाया.

सोमवार को शेयर बाज़ार 25623 अंकों पर बंद हुआ. यानी कुल 537 अंकों की गिरावट हो चुकी है.

सोमवार की सुबह करीब 11.55 बजे सेंसेक्स 452.69 अंक फिसल कर 25708.21 पर और लगभग इसी समय निफ्टी भी 140.00 अंक गिरकर 7823.20 पर आ गया.

इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे टूटकर 66.35 के स्तर पर आने और वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आने से का भी असर शेयर बाज़ार पर पड़ा है.

माना जा रहा है कि यह गिरावट चीन में लगातार पांचवें महीने उत्पादन का स्तर कम होने की वजह से आया है. इसके अलावा समाचार एजेंसियों के मुताबिक भारतीय शेयर बाज़ार पर कच्चे तेल की कीमत दो फ़ीसदी बढ़ने का भी असर हुआ है.

चीनी स्टॉक मार्केट

इमेज स्रोत, Reuters

उधर चीन के स्टॉक मार्केट भी 7 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

शंघाई कांपॉजिट इंडेक्स 6.9 फीसदी और ब्लू चिप सीएसआई 300 इंडेक्स 7 फ़ीसदी नीचे लुढ़का.

चीन का स्टॉक मार्केट दिन के शुरूआत में 15 मिनटों के लिए बंद करना पड़ा जब बाज़ार 5 फ़ीसदी नीचे गिर गया, लेकिन बाद में गिरावट का दौर ज़ारी रहा.

हॉन्ग कॉन्ग स्टॉक मार्केट

इमेज स्रोत, REUTERS

हांगकांग का कारोबारी बाज़ार भी 2.8 फ़ीसदी नीचे लुढ़ककर 21,293.13 पर बंद हुआ.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>