2 जनवरी को ऐसे मना नया साल: तस्वीरें

इमेज स्रोत, EPA
नए साल का जश्न तो दुनियाभर में पहली जनवरी को आपने ख़ूब मनाया होगा और दुनिया भर में लोगों को मनाते देखा होगा.
लेकिन दो जनवरी को भी दुनिया भर में अलग-अलग जगहों पर जश्न होते हैं.

इमेज स्रोत, EPA
नीदरलैंड्स में बसे चीनी लोग हर साल दो जनवरी को परंपरागत शेर का नृत्य करने के लिए जमा होते हैं.
अमूमन ये डांस एमस्टर्डम स्थित सेंटर फ़ॉर चाइनीज़ एरिया में होता है.

इमेज स्रोत, Getty
वहीं यूरोपीय देश बेल्जियम में हर साल लोग नए साल के अगले दिन उत्तरी समुद्र में परंपरागत तौर पर डाइव लगाने पहुँचते हैं.

इमेज स्रोत, Getty
इसके लिए हर साल 2 जनवरी को ओस्टेनडे स्थित उत्तरी समुद्री तट पर हज़ारों लोग जमा होते हैं.

इमेज स्रोत, Getty
यहां वो परिवार वालों के साथ समुद्र में तैरने, डाइव करने का लुत्फ़ उठाते हैं.

इमेज स्रोत, AP
कुछ ऐसा नज़ारा फ्रांस के मार्सेल शहर में भी देखने को मिलता है. दक्षिण फ्रांस स्थित इस शहर में 2 जनवरी को मार्सेले स्वीमर्स क्लब के सदस्य भूमध्यसागर के पास जमा होते हैं.

इमेज स्रोत, AP
ये लोग 15 डिग्री से कम तापमान में भूमध्य सागर में तैराकी का मज़ा लेने पहुँचते हैं.

इमेज स्रोत, EPA
वैसे 2 जनवरी के जश्न में सबसे ख़ास दक्षिण अफ़्रीकी शहर केपटाउन में मनता है. इस ख़ास आयोजन को सेकेंड न्यू ईयर कहा जाता है.

इमेज स्रोत, EPA
इस दौरान केप मिनिस्ट्रल बैंड्स में शामिल बैंड वाले परेड निकालते हैं. दरअसल प्राचीन काल में इस दिन दासों को एक दिन की छुट्टी मिलती थी. इसी याद में ये आयोजन होता है.

इमेज स्रोत, EPA
इस कार्निवल में चमकदार कपड़ों में क़रीब 60 बैंड का दल शामिल होता है. इनके बीच कई दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता के बाद विजेता चुने जाते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












