चीन में स्टेशन के बाहर एक लाख लोग फंसे

इमेज स्रोत, Reuters

दक्षिणी चीन में भारी बर्फबारी से सार्वजनिक यातायात बाधित हुआ और एक स्टेशन के बाहर दसियों हज़ार लोग फंसे हैं.

चीनी पुलिस का कहना है कि गुआंगचोऊ के पास स्थित इस स्टेशन पर सोमवार रात को लगभग एक लाख लोग मौजूद थे.

ये भारी बर्फबारी ऐसे समय में हो रही है जब जल्द ही आने वाले चीनी नववर्ष का जश्न मनाने के लिए लाखों प्रवासी कामगार अपने घर जा रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

अधिकारियों के मुताबिक मध्य चीन में हाल के बरसों में इस बार जैसी ठंड नहीं पड़ी.

बर्फबारी की वजह से उत्तरी और मध्य चीन में बहुत सी ट्रेनें देर से चल रही हैं जिसके चलते लोग रेलवे स्टेशनों पर फंसे हैं.

सरकारी मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि 50 हजार से ज्यादा लोग अब भी गुआंगचोऊ के क़रीब इस स्टेशन पर फंसे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, Reuters

स्थानीय पुलिस का कहना है कि वहां व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5,200 अधिकारियों को लगाया गया है.

वहीं चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ का कहना है कि गुआंगचोऊ में लगभग 400 लोग समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए और उनकी फ्लाइट छूट गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)