तस्वीरें: बर्फ़ की चादर में लिपटा ब्रिटेन

ब्रिटेन में जब लोग रविवार को उठे तो कई इलाक़ों में चारों तरफ बर्फ की चादर फैली थी.

देश के बड़े हिस्से में बर्फबारी हुई है. इस मौके पर बीबीसी ने अपने पाठकों से तस्वीरें मंगाई. पेश हैं इनमें से कुछ चुनिंदा तस्वीरें:

स्टेफ़नी कोल ने सरे से ये तस्वीर भेजी है जिसमें उनके घर के पीछे के गार्डन में हर तरफ़ बर्फ़ ही बर्फ़ है.

इमेज स्रोत, Stepanie Cole

इमेज कैप्शन, स्टेफ़नी कोल ने सरे से ये तस्वीर भेजी है जिसमें उनके घर के पीछे के गार्डन में हर तरफ़ बर्फ़ ही बर्फ़ है.
ईस्टबोर्न में एंडी पास ने जब अपने बेडरूम से बाहर झांका तो वो चौंक गए क्योंकि उन्हें तो एक इंच बर्फ की भी उम्मीद नहीं थी.

इमेज स्रोत, Andy Pass

इमेज कैप्शन, ईस्टबोर्न में एंडी पास ने जब अपने बेडरूम से बाहर झांका तो वो चौंक गए क्योंकि उन्हें तो एक इंच बर्फ की भी उम्मीद नहीं थी.
रेनफ्यूशर के पेज़ली में रहने वाली सुसन ब्राउन ने बर्फ़ पर फिसलने का मौक़ा नहीं गंवाया.

इमेज स्रोत, Susan Brown

इमेज कैप्शन, रेनफ्यूशर के पेज़ली में रहने वाली सुसन ब्राउन ने बर्फ़ पर फिसलने का मौक़ा नहीं गंवाया.
सरे से मार्क आर बेनस्टर ने ये तस्वीर भेजी. उनका कहना है कि उनके छोटे बेटे ने पहली बार स्नोमैन बनाया है.

इमेज स्रोत, Mark R Bannister

इमेज कैप्शन, सरे से मार्क आर बेनस्टर ने ये तस्वीर भेजी. उनका कहना है कि उनके छोटे बेटे ने पहली बार स्नोमैन बनाया है.
कैटरीन ग्रोबलर ने यह तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, "लंदन में तो ज़्यादा बर्फ़ नहीं पड़ी, पर हमने एक छोटा सा स्नोमैन बना ही लिया."

इमेज स्रोत, Katrien Grobler Twitter

इमेज कैप्शन, कैटरीन ग्रोबलर ने यह तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, "लंदन में तो ज़्यादा बर्फ़ नहीं पड़ी, पर हमने एक छोटा सा स्नोमैन बना ही लिया."
स्टेफनी कोल ने दक्षिणी लंदन में बर्फ़ से ढके क्रिस्टल पैलेस की ये तस्वीर भेजी है.

इमेज स्रोत, Wendy Neale

इमेज कैप्शन, स्टेफनी कोल ने दक्षिणी लंदन में बर्फ़ से ढके क्रिस्टल पैलेस की ये तस्वीर भेजी है.
मिल्टन कीन्स में ये तस्वीर खींचने वाले विपिन चड्ढ़ा कहते हैं, "जबरदस्त. बच्चे तो इसी का इंतजार कर रहे थे."

इमेज स्रोत, Vipin Chadha

इमेज कैप्शन, मिल्टन कीन्स में ये तस्वीर खींचने वाले विपिन चड्ढ़ा कहते हैं, "जबरदस्त. बच्चे तो इसी का इंतजार कर रहे थे."
नॉर्थएम्टन में बर्फ से सराबोर सड़क की तस्वीर भेजने वाले रॉब स्टील लिखते हैं, "मैंने बिल्कुल नहीं सोचा था कि सोकर उठूंगा तो खिड़की के बाहर ऐसा नज़ारा दिखेगा."

इमेज स्रोत, Rob Steele

इमेज कैप्शन, नॉर्थएम्टन में बर्फ से सराबोर सड़क की तस्वीर भेजने वाले रॉब स्टील लिखते हैं, "मैंने बिल्कुल नहीं सोचा था कि सोकर उठूंगा तो खिड़की के बाहर ऐसा नज़ारा दिखेगा."
लैंकशर से ये तस्वीर भेजने वाले जेम्स वार्निंग कहते हैं, "लेब्रेडर को घुमाने ले गया. उसके खो जाने की कोई गुंजाइश नहीं है."

इमेज स्रोत, James Waring

इमेज कैप्शन, लैंकशर से ये तस्वीर भेजने वाले जेम्स वार्निंग कहते हैं, "लेब्रेडर को घुमाने ले गया. उसके खो जाने की कोई गुंजाइश नहीं है."
वैसे इस बर्फ़बारी से हर कोई ख़ुश नहीं है. हर्टफोर्डशर में ये तस्वीर खींचने वाले ऑस्कर विंडसर स्मिथ कहते हैं, "उम्मीद है कि जिस तरह अचानक ये बर्फ़ पड़ी है, उतनी ही जल्दी ग़ायब हो जाए. यहां रेल की एक पटरी से आना ही संभव है और अगर बर्फ जारी रही तो आना जाना मुश्किल हो जाएगा."

इमेज स्रोत, Oscar Windsor Smith

इमेज कैप्शन, वैसे इस बर्फ़बारी से हर कोई ख़ुश नहीं है. हर्टफोर्डशर में ये तस्वीर खींचने वाले ऑस्कर विंडसर स्मिथ कहते हैं, "उम्मीद है कि जिस तरह अचानक ये बर्फ़ पड़ी है, उतनी ही जल्दी ग़ायब हो जाए. यहां रेल की एक पटरी से आना ही संभव है और अगर बर्फ जारी रही तो आना जाना मुश्किल हो जाएगा."
स्टेफ़ोर्डशर में बर्फ़ को हटाने का काम शुरू हो गया है. गिओफ सैक्सन ने अपनी इस तस्वीर के साथ लिखा है, "हम ऐसे इलाक़े में रहते हैं जहां दूध का काम होता है और दूध के टैंकों का आना जाना बहुत ज़रूरी है."

इमेज स्रोत, Geoff Saxon

इमेज कैप्शन, स्टेफ़ोर्डशर में बर्फ़ को हटाने का काम शुरू हो गया है. गिओफ सैक्सन ने अपनी इस तस्वीर के साथ लिखा है, "हम ऐसे इलाक़े में रहते हैं जहां दूध का काम होता है और दूध के टैंकों का आना जाना बहुत ज़रूरी है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>