मध्यपश्चिम अमरीका में 16 इंच तक बर्फ़

शिकागो में बर्फ़बारी

इमेज स्रोत, Chicago Tribune via AP

मध्यपश्चिम अमरीका में बर्फ़ीले तूफ़ान से हुई भारी बर्फ़बारी ने यातायात और जनजीवन को प्रभावित किया है.

ख़राब मौसम

इमेज स्रोत, AP

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक शनिवार को साउथ डकोटा से विस्कोंसिन प्रांत तक क़रीब 16 इंच बर्फ़ पड़ी.

ख़राब मौसम

इमेज स्रोत, EPA

बर्फ़बारी से फ़्लाइटें प्रभावित हुई हैं और अमरीकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के कार्यक्रमों पर भी असर पड़ा है.

ख़राब मौसम

इमेज स्रोत, AP

शिकागो के राष्ट्रीय मौसम सेवा कार्यालय से जुड़ी मौसम वैज्ञानिक एली सीले बताती हैं, "समूचे इलाक़े में बर्फ़बारी हुई है. उत्तरी इलिनॉय में ज़्यादा बर्फ़ गिरी है."

ख़राब मौसम

इमेज स्रोत, EPA

नवंबर में इतनी भारी मात्रा में बर्फ़ पड़ना असामान्य बात है. हालांकि एली सीले के मुताबिक़ 1951 में नवंबर में आए बर्फ़ीले तूफ़ान के बाद सवा नौ इंच बर्फ़ गिरी थी.

फ़्लाइटें रद्द

इमेज स्रोत, AP

रॉयटर्स के मुताबिक शनिवार सुबह तक 514 उड़ाने रद्द हुई हैं. शिकागो के ओ हेयर और मिडवेस्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं.

इलिनॉय और मिशिगन यातायात विभाग ने सड़कों पर धीमे चलने की चेतावनी जारी की है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>