लिथुआनिया में बर्फ़बारी का नज़ारा फ़ोटोग्राफ़र ने ड्रोन कैमरे से क़ैद किया.
इमेज कैप्शन, फ़ोटोग्राफ़र केरोलिस जेनुलिस ने लिथुआनिया की ये तस्वीरें ड्रोन से खींची हैं
इमेज कैप्शन, जेनुलिस कहते हैं, "पहले दिन जब बर्फ़बारी हुई तो मैं बहुत ख़ुश था. तस्वीरें ले रहा था. मैं जंगल में पेड़ों की पत्तियों पर जमा बर्फ़ को कैमरे में क़ैद करने का मौक़ा गंवाना नहीं चाहता था."
इमेज कैप्शन, तस्वीरों में दिखाया गया है कि ग्रामीण इलाक़ा बर्फ़ की सफेद चादर से ढका हुआ है.
इमेज कैप्शन, 'ठंड कितनी भी पड़ी, मैंने सर्दियों के मौसम का लुत्फ़ उठाया'
इमेज कैप्शन, जेनुलिस ने कहा, "लिथुआनिया में दिसंबर के आख़िरी और जनवरी की शुरुआत में ज़बर्दस्त ठंड पड़ती है. पारा माइनस 15 डिग्री तक लुढ़क जाता है."
इमेज कैप्शन, जेनुलिस ने ग्रामीण इलाक़ों के साथ साथ राजधानी विलनियस की तस्वीरें भी खींची.
इमेज कैप्शन, जेनुलिस कहते हैं, "मैं हमेशा तस्वीरों को ऊपर से खींचने को तरजीह देता हूं. इसमें वो चीज़ें भी नज़र आ जाती हैं जिन पर अक्सर ध्यान नहीं जाता."
इमेज कैप्शन, "ऊपर से तस्वीरें लेने से हम दुनिया की उसी नज़र से देख पाते हैं जैसा दूसरे"
इमेज कैप्शन, जेनुलिस ने तस्वीरें खींचने के लिए डीजेआई फैंटम 2 विजन प्लस क्वाडकॉप्टर का इस्तेमाल किया
इमेज कैप्शन, जेनुलिस इस व्यक्ति की तस्वीर लेने में भी कामयाब रहे जो एक झील पर विंड स्कीइंग कर रहा था.