आईएस ने जारी किया 'पेरिस हमलावरों' का वीडियो

अब्देलहमीद अबाउद

इमेज स्रोत, Reuters

जिहादी गतिविधियों की निगरानी रखने वाले एक समूह का कहना है कि इस्लामिक स्टेट ने कथित तौर पर पेरिस पर हमला करने वाले संदिग्ध हमलावरों में से कुछ का वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया है.

निगरानी समूह ने वीडियो में तस्वीरों को देखा है और जिसमें आठ लोगों की तस्वीरें संदिग्ध हमलावरों से मिलती-जुलती हैं.

वीडियो में 13 नवंबर को हमले किन जगहों पर हुए उनके नाम भी दिए गए हैं. हमले में कुल 130 लोगों की मौत हो गई थी.

पेरिस पर हमला करने वाले 'संदिग्ध' हमलावर
इमेज कैप्शन, पेरिस हमलों को अंजाम देने वाले 'संदिग्ध' हमलावर

वीडियो ख़ुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले इस्लामी समूह के मीडिया चैनल के माध्यम से जारी किया गया है.

एक विश्लेषक का कहना है कि चार हमलावरों के क़ैदियों के सर धड़ से अलग करते और गोलियां चलाते देखा जा सकता है.

निगरानी समूह का कहना है कि वीडियो को पेरिस में हमले से पहले रक़्का में फ़िल्माया गया है जो कि इस्लामिक स्टेट का गढ़ माना जाता है.

तस्वीरों में एक की तस्वीर <link type="page"><caption> अब्देलहमीद अबाउद</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/11/151119_paris_abaaoud_dead_identified_rd" platform="highweb"/></link> से मिलती-जुलती दिख रही है जिसे हमलों का 'मास्टरमाइंड' माना जाता है.

सौं डिनी

इमेज स्रोत, Getty

बेल्जियम मूल के <link type="page"><caption> अबाउद की मौत</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/11/151119_paris_mastermind_abaaoud_killed_as" platform="highweb"/></link> हमले के कुछ दिनों बाद एक पुलिस कार्रवाई में पेरिस से सटे सौं डिनी में एक फ्लैट में हो गई थी.

13 नवंबर को हुए हमलों में या उसके बाद नौ संदिग्ध हमलावरों की मौत हो गई थी और दो अन्य की खोज अभी जारी है.

फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने अभी इस वीडियो पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>