'पेरिस के साज़िशकर्ता समेत 10 आईएस कमांडर मारे गए'

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि पिछले महीने के दौरान इराक़ और सीरिया में किए गए हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के 10 कमांडर मारे गए हैं.
अमरीकी सेना के प्रवक्ता कर्नल स्टीव वॉरेन के मुताबिक़ पेरिस हमलों की साज़िश से जुड़े कमांडर भी मारे गए हैं.
वॉरेन के मुताबिक़ हमलों में शराफ़-अल-मूदान भी मारे गए हैं जो पेरिस के हमलावर अब्देलहमीद अबाउद के संपर्क में थे.
कर्नल वॉरेन के मुताबिक़ मूदान 24 दिसंबर को हुए एक हमले में मारे गए.

इमेज स्रोत, Getty
बेल्जियम के नागरिक अबाउद पेरिस पर हुए हमलों के बाद पेरिस के बाहरी इलाक़े में एक पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे.
कर्नल स्टीव वॉरेन ने बग़दाद से वीडियो लिंक के ज़रिए ये जानकारी पत्रकारों को देते हुए कहा, "अपने रणनीतिक हवाई हमलों के साथ-साथ हम इस्लामिक स्टेट के नेताओं को निशाना बना रहे हैं."
वॉरेन ने बताया, "पिछले एक महीने के दौरान हमने हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के 10 बड़े नेताओं को मारा है. इनमें बाहरी हमलों की योजनाएं बनाने वाले भी शामिल हैं, कुछ पेरिस हमलों की साज़िश में भी शामिल थे, जबकि अन्य पश्चिमी देशों पर हमलों की साज़िशें रच रहे थे."
अमरीका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों का गठबंधन इराक़ और सीरिया में बीते साल से इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ हवाई हमले कर रहा है.
हाल ही में रूस ने भी सीरिया में इस्लामिक स्टेट पर हवाई हमले शुरू किए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












