अमरीका के 10 राज्यों पर बर्फ़ की चादर

अमरीका में बर्फीला तूफ़ान

इमेज स्रोत, AP

अमरीका के पूर्वी तट पर आए भयंकर बर्फीले तूफ़ान के कारण वहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तूफ़ान के कारण कई इलाक़ों में बर्फ़ की लगभग आधी मीटर ऊंची चादर बिछ गई है.

अमरीका में बर्फीला तूफ़ान

इमेज स्रोत, AFP

देश के पूर्व में कई इलाकों में 71 सेंटीमीटर तक की बर्फ़ की बारिश हुई है.

अमरीका में बर्फीला तूफ़ान

इमेज स्रोत, AFP

देश के 10 राज्यों में आपातस्थिति घोषित कर दी गई है. अलग-अलग दुर्घटनाओं में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

अमरीका में बर्फीला तूफ़ान

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका में बर्फीला तूफ़ान

इमेज स्रोत, Getty

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कोएमो ने लोगों के पुलों, भूमिगत रास्तों, सुरंगों और सड़कों का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है.

अमरीका में बर्फीला तूफ़ान

इमेज स्रोत, AFP

इस तूफ़ान से सबसे बुरी तरह से न्यूजर्सी और विर्जीनिया प्रभावित हुए हैं जहां लाखों लोग अभी बिजली के बिना रह रहे हैं.

अमरीका में बर्फीला तूफ़ान

इमेज स्रोत, EPA

केन्टुकी और पेन्सिल्वेनिया में 12 घंटों तक ट्रैफिक जाम होने की भी ख़बरें आई हैं.

अमरीका में बर्फीला तूफ़ान

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका के राष्ट्रीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गोलाकार आकार में घूमने वाला यह बर्फ़ीला तूफ़ान 16,000 किलोमीटर तक जा सकता है और बहुत ख़तरनाक साबित हो सकता है.

अमरीका में बर्फीला तूफ़ान

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, कई लोग इस बर्फ़बारी का जम कर मज़ा भी ले रहे हैं.
अमरीका में बर्फीला तूफ़ान

इमेज स्रोत, AFP

अमरीका में बर्फीला तूफ़ान

इमेज स्रोत, AFP

इससे पहले 20 राज्यों में शुक्रवार को काफ़ी बर्फ़बारी हुई थी जिससे क़रीब 850 लाख लोग प्रभावित हुए थे.

अमरीका में बर्फीला तूफ़ान

इमेज स्रोत, AFP

न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लाज़ियो ने कहा है कि यह शहर में आया अब तक का सबसे भयानक तूफ़ान हो सकता है. उन्होंने शहर में लोगों सो अपील की थी कि जब तक ज़रूरत ना हो, लोग सड़कों पर न निकलें.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>