318 करोड़ की लॉटरी 'मशीन में धुली'

इमेज स्रोत,
इंग्लैंड के वोर्स्टर में एक अनाम महिला एक न्यूज़ एजेंट के पास आई और उसने तीन करोड़ तीस लाख पाउंड (तीन अरब अट्ठारह करोड़ रुपए) की नेशनल लॉटरी जैकपॉट को जीतने का दावा किया.
लेकिन उसका कहना था कि उसका लॉटरी टिकट जीन्स के साथ वाशिंग मशीन में धुल गया.

इमेज स्रोत,
ये राशि जैकपॉट की कुल छह अरब छत्तीस करोड़ रुपए की आधी राशि है.
आधी राशि दक्षिण स्कॉटलैंड के एक दंपति ने जीती है.

इमेज स्रोत,
वार्ंडन में एंबलसाइड न्यूज़एजेंसी के मालिक नाटू पटेल ने बताया कि वो महिला लॉटरी का जो टिकट लेकर आई थी उसमें विजेता नंबर तो था लेकिन तारीख और बारकोड ठीक से नज़र नहीं आ रहे थे.
इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि विजेता नंबर वाला टिकट वोर्स्टर में ही खरीदा गया था.
ब्रिटेन के नेशनल लॉटरी ऑपरेटर कैमलट ने उस महिला से अपील की है कि वो उनसे संपर्क करे और तीस दिन के अंदर वो टिकट भेजे.

इमेज स्रोत,
न्यूज़एजेंट ने कहा कि वो महिला "डरी हुई और उत्तेजित लग रही थी".
उन्होंने बीबीसी को बताया कि वो टिकट धुला हुआ और खराब हालत में दिख रहा था.
नाटू पटेल ने कैमलट ने अनुरोध के मुताबिक, लॉटरी टिकट को सुरक्षित कर एक बैग में रख दिया है और उस महिला से कहा है कि टिकट को कैमलट के पास भेज दे.

इमेज स्रोत,
हालांकि पुरस्कार की राशि एक दंपत्ति के साथ साझा की जाएगी, लेकिन फिर भी नवंबर 1984 में नेशनल लॉटरी की शुरुआत से लेकर अब तक ये पुरस्कार की सबसे बड़ी राशि है.
न्यूज़ एजेंट नाटू पटेल ने कहा कि अगर वो महिला लॉटरी जीत जाती है तो ये उसके लिए तो अच्छा होगा ही, वोर्स्टर शहर के लिए भी अच्छी बात होगी. कम से कम वोर्स्टर बाढ़ के अलावा किसी और अच्छी बात के लिए तो चर्चा में रहेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












